उपदेश अवस्थी-
शहर और गांव के बीच एक घंना जंगल था. इस
जंगल में एक मोर बड़े मजे से रहता था. उसके पंख बड़े लम्बे थे इसलिए वह
बहुत खूबसूरत था. जब कभी वह भोजन की तलाश में खेतों की ओर जाता तो किसान
उसे कभी नहीं भगाते, क्योंकि वे उसकी खूबसूरती को पसंद करते थे, लेकिन फिर
भी भोजन की तलाश में तो उसे रोज निकलना ही पड़ता था.
एक दिन एक ग्रामीण जंगल से गुजरा, उसके हाथ
में कुछ कीड़े और सांप के बच्चे थे. मोर ने उससे पूछा किया वह कहां जा रहा
है. ग्रामीण ने बताया कि वह बाजार जा रहा है जहां वह इन कीड़ों और सांप के
बच्चों को बेच देगा, इससे जो धन प्राप्त होगा उससे वह मोर के पंख खरीदेगा.
मोर के पंखों को आसपास के गांव में बेचकर वह व्यापार करेगा.
मोर ने कहा कि मैं भोजन की तलाश में भटकता
हूं और तुम पंखों की तलाश में भटक रहे हो.
ऐसा क्यों नहीं करते कि तुम मुझे यह कीड़े और सांप के बच्चे दे दो, मैं तुम्हे अपने पंख दे देता हूं. ग्रामीण तैयार हो गया. कुछ दिनों बाद फिर वैसा ही हुआ, मोर ने ग्रामीण से अपना भोजन लिया और पंख दे दिए. इस प्रकार मोर का रोज-रोज भोजन की तलाश में निकलना बंद हो गया. वो बहुत खुश था कि अब उसे दर-दर नहीं भटकना पड़ता, उसके भोजन उसे प्रतिदिन एक निश्चित स्थान पर मिल जाता है. कुछ दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा लेकिन एक दिन मोर के सारे पंख खत्म हो गए. हर रोज पंख निकालने के कारण वह लहुलुहान हो गया और कमजोर होता चला गया. पंख न होने के कारण लोगों ने मोर को पसंद करना बंद कर दिया, किसान अपने खेत से पत्थर मारकर उसे भगाने लगे और एक दिन वह मर गया.
ऐसा क्यों नहीं करते कि तुम मुझे यह कीड़े और सांप के बच्चे दे दो, मैं तुम्हे अपने पंख दे देता हूं. ग्रामीण तैयार हो गया. कुछ दिनों बाद फिर वैसा ही हुआ, मोर ने ग्रामीण से अपना भोजन लिया और पंख दे दिए. इस प्रकार मोर का रोज-रोज भोजन की तलाश में निकलना बंद हो गया. वो बहुत खुश था कि अब उसे दर-दर नहीं भटकना पड़ता, उसके भोजन उसे प्रतिदिन एक निश्चित स्थान पर मिल जाता है. कुछ दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा लेकिन एक दिन मोर के सारे पंख खत्म हो गए. हर रोज पंख निकालने के कारण वह लहुलुहान हो गया और कमजोर होता चला गया. पंख न होने के कारण लोगों ने मोर को पसंद करना बंद कर दिया, किसान अपने खेत से पत्थर मारकर उसे भगाने लगे और एक दिन वह मर गया.
कहने का लव्वोलुआब यह कि दुनिया में जो भी
काम सबसे आसान लगता है, अंत में वही सबसे मुश्किल होता है और कभी कभी
जानलेवा भी. जीवन के लिए या जीवन में सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता.
No comments:
Post a Comment
thanks boss